logo

कर्नल परीक्षित को मिला गैलेट्री अवार्ड

उत्तराखंड के ऋषिकेश श्यामपुर लेफ्टिनेंट कर्नल परीक्षित पंवार जी को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना मेडल (गैलेट्री अवॉर्ड) दे कर सम्मानित किया l

यह समान कर्नल परीक्षित को उनके असाधारण साहस, नेतृत्व व कर्तव्य निष्ठा के लिए दिया गया l

श्यामपुर में NDS स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर PG कॉलेज से स्नातक किया l वर्ष 2007 में सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की l और वर्ष 2008 में वह भारतीय सेना में प्रतिष्ठित 12 महार रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त कर शामिल हुए l

उनके पिता एक साधारण व्यक्ति है, जो आज भी निरन्तर गौ वंश की सेवा करते रहते हैं l

29
2076 views