नदियामी पंचायत में अष्टाम संकीर्तन का भव्य समापन
तारडीह प्रखंड के नदियामी पंचायत अंतर्गत बसाही टोल स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित अष्टाम संकीर्तन सोमवार को भव्य समापन हुआ।संकीर्तन के दौरान मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और संगीतमय भजन-कीर्तन में लीन होकर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।समापन अवसर पर भक्तों ने पुष्प अर्पित कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। स्थानीय लोगों और कीर्तन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।महिलाओं एवं बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ भक्ति रस में भाग लिया।गांव में आयोजित इस धार्मिक आयोजन से सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ। आयोजन समिति ने सफलतापूर्वक संकीर्तन संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभाई।