logo

पुतई में हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता सम्पन्न

तारडीह प्रखंड क्षेत्र के पुतई स्थित बाड़ा चौक पर श्री श्री 108 नवयुवक कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस बार समिति का 38वां वर्षगांठ था, जिसे भव्य रूप से मनाते हुए परंपरागत मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के गोविंदा दलों ने भाग लिया। गोविंदाओं ने एक-दूसरे के कंधों पर चढ़कर मटकी फोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान परंपरा के अनुसार लोगों द्वारा उन पर मठ्ठा और पानी की बौछार की गई, जिससे प्रतियोगिता और भी रोमांचक हो गई। कई बार असफल होने के बाद अंततः हनुमाननगर के गोविंदा दल ने तीसरे प्रयास में मटका फोड़ने में सफलता पाई। विजेता दल को पूजा समिति की ओर से अंगवस्त्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।आसपास के गाँवों से उमड़े सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की मौजूदगी में यह आयोजन उत्सव का रूप ले लिया।समिति से जुड़े अविनाश कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है।कार्यक्रम के बाद महाप्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें संतों एवं कुँवारी कन्याओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।पूजा समिति और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से पूरा कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विष्णुदेव, सोनू पोद्दार, पप्पू राम, मन्नू भैया, मुकेश मंडल, शंकर, श्यामल, सूरज, अखिलेश, मिठ्ठू, अंकित, बबलू, अमन, सुशांत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

35
227 views