
पुतई में गोविन्दाओं ने फोड़ा मटका। हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ जन्माष्टमी ।
तारडीह।प्रखंड क्षेत्र के पुतई में बाडा चौक पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुजा का आयोजन श्री श्री नवयुवक कृष्ण जन्माष्टमी पुजा समिति द्वारा कीया गया था। पुजा समिति के अड़तीसवें वर्षगांठ के अवसर पर भव्य रूप से मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित कीया गया।इस वर्ष मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के विभिन्न गोविन्दा समुहो के साथ सुरक्षित रूप से करवाने के लिए पुजा कमिटी का विशेष प्रयास रहा ।स्थानीय गोविंदाओ ने हर्ष पुर्वक मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। समिति से जुड़े अविनाश कुमार ने इसे संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति युवाओं को जागरूक करने का प्रयास बताया।गोविंदाओं ने भारी परिश्रम के बाद मटकी फोड़ी । मटकी फोड़ने को लेकर गोविंदा गोल वृत्ताकार बनकर एक दूसरे के कंधे पर चढ़ कर मटकी के निकट पहुंचे की कोशिश करते की। आसपास के लोगों द्वारा गोविंदाओं पर पानी मिश्रित मठ्ठा का बौछार कर देते हैं जिससे सभी भरभड़ा कर नीचे गिर जाते, नीचे जमीन पर मिट्टी बिछे रहने से किसी गोविंदा को गंभीर चोट नहीं आई, तीसरे प्रयास में मटकी फोड़ने में गोविंदाओं को सफलता मिली। दही हांडी कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के गांव से भी सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ा। भगवान श्रीकृष्ण प्राकट्य उत्सव पर दही हांडी मटकी फोड़ने को लेकर स्थानीय युवाओं द्वारा महीनों से इसकी तैयारी करते है
प्रतियोगिता में सभी गांवो के गोविन्दा समुहो द्वारा मटका फोड़ने का प्रयास किया गया जिसमें स्थानीय हनुमाननगर के गोविन्दाओं द्वारा मटका फोड़ा गया, प्रतियोगिता के उपरांत गोविन्दाओं के बीच अंगवस्त्र और पारितोषिक पुजा समिति द्वारा दिया गया। विसर्जन के बाद महाप्रसाद के साथ संतों एवं कुंवारी कन्याओं को भंडारा कराया गया।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुजा हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर पुजा कमिटी के विष्णु देव, सोनु पोद्दार पप्पु राम,मन्नुभैया,मुकेश मंडल ,शंकर,शामल, सुरज ,अखिलेश, मिठ्ठू , अंकित,बबलु,अमन, सुशांत,एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे।