logo

सोशल मीडिया पर सरकारों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला समाजसेवी अंकित बड़थ्वाल कौन हैं?


2012– वाराणसी में सपा कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप।
2012 – राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने पर केस दर्ज।
2015– वाराणसी से विधानसभा सीट से पर्चा भरा और वापस भी ले लिया।
2016 – कन्हैया कुमार और उमर खालिद को धमकी देने के आरोप।
2017 – कश्मीरियों को धमकी भरे होर्डिंग्स दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लगाने पर केस दर्ज।
2017 – ताजमहल की भगवाकरण वाली फोटो वायरल कर माहौल बिगाड़ने का आरोप।
2018 – 'मायावती का मानसिक संतुलन बिगड़ा' होर्डिंग्स लखनऊ में लगवाने पर केस।
2020– विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।
2021– देहरादून कालसी 80 बीघा सरकारी भूमि पर बन रहे कब्रिस्तान को हटाने के लिए आत्मदाह की कोशिश।
2023- भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का सर कलम की धमकी।
2024– उत्तराखंड के पौड़ी लोकसभा सीट से पर्चा भरा और वापस भी ले लिया।

35
486 views