
युवा कांग्रेस ने जगनेर में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा ।।
आगरा जगनेर
दिल में देशभक्ति और तिरंगे के प्रति जबरदस्त प्रेम का जज्बा लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सोमेश बघेल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस चंद्रशेखर शर्मा ने कार्यकर्ता को संबोधित किया युवाओं को जाति, धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की.,
कांग्रेसजन, व युवा साथी तिरंगा झंडा थामे देशप्रेम के गीत और जय जयकारों के साथ यात्रा शुक्ला मैरिज होम से आरंभ होकर चुंगी न01 वाल्मीकि बस्ती, ग्वाल बाबा मंदिर, मैन बाजार, पटेल रोड होते हुए शुक्ला मैरिज पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ ।।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सोमेश बघेल ने सभी युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है ऐसे में युवाओं का दायित्व बन जाता है कि वे देश के भविष्य व हित में सोचें व अपना सक्रिय योगदान दें.
देश की आज़ादी मे शहीद हुए वीरों का स्मरण दिलाते हुए सभी युवा साथियों से देश के प्रति अंतिम सांस तक समर्पित रहने का आव्हान किया।
इस मौके पर पूर्व जिला प्रभारी( obc विभाग ) सचिन वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जितेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष होतम कुशवाह, नगर अध्यक्ष योगेश उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र बघेल, रामसेवक चौहान, जिला महासचिव युवा कांग्रेस शिवम कुशवाह, रामलखन चौहान, पवन बघेल (क्षेत्र पंचायत सदस्य)
मनोज शर्मा गौरव पचोरी, प्रदीप बघेल, अमरवीर सिंह चौहान, आशु मुदगल, अजय बघेल,आकाश पंडित, प्रमोद तिवारी, जयवीर परमार, जितेंद्र पचोरी, रामकिशन बघेल, रविदास जाटव, इशू , अमित, सोनू, रूपसिंह, आदि मौजूद रहें ll