गोगा नवमी के पावन अवसर पर वाल्मीकि समाज ने निकली विशाल निशान यात्रा
ताल नगर के वाल्मीकि समाज द्वारा गोगा नवमी के पावन अवसर पर छड़ी ( निशान) यात्रा श्री वाल्मीकि समाज मंदिर पुराना बस स्टेंड से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ कर नगर के प्रमुख मार्गो राणा प्रताप मार्ग, नीम चौक, गांधी चौक, श्री द्वारकाधीश मंदिर श्री चार भुजा चौक, सिसोदिया पूरा ,आलोट नाका होते हुवे अंबा माता मंदिर पर महा आरती पश्चात प्रसाद वितरण हुआ निशान यात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत सम्मान हुआ बड़ी संख्या समाज के पुरुष धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुवे चल रहे थे। महिलाएं भी बड़ी संख्या में साथ साथ चल रही थी।