
HT / HM पद पर पूरक परिणाम जारी करें सरकार..!
HT / HM पद पर पूरक परिणाम जारी करें सरकार..!
पटना, 14 अगस्त 2025
बिहार विधान परिषद सदस्य (तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र) वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि प्रधानाध्यापक (HT) एवं प्रधान शिक्षक (HM) के पदों पर लंबित पूरक परिणाम शीघ्र जारी किया जाए।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पिछले वर्ष शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या-26/2025 द्वारा 6021 पदों पर तथा विज्ञापन संख्या-25/2024 द्वारा 36947 पदों पर बहाली हेतु विज्ञापन जारी किया था।
कई चरणों की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद अभी भी 5728 अभ्यर्थी प्रधानाध्यापक पद तथा 35333 अभ्यर्थी प्रधान शिक्षक पद के लिए योग्य पाए गए हैं। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है।
श्री ब्रजवासी ने कहा कि वास्तविक रिक्तियों की तुलना में चयनित अभ्यर्थियों की संख्या कम है। आयोग ने अपने विज्ञापन में स्पष्ट किया था कि उत्तीर्णांक कम कर भी परिणाम जारी किया जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया।
उन्होंने शिक्षा विभाग से निवेदन किया है कि योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक के लिए पूरक परीक्षा परिणाम (Supplementary Result) तत्काल जारी करने का आदेश दिया जाए।