logo

नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों की समस्याओं पर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन...

📢 बड़ी खबर पटना से

पटना, 18 अगस्त 2025
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के बैनर तले आज राजधानी पटना में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव जमील अहमद विद्रोही, प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार, प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सहित कई शिक्षक नेता मौजूद रहे।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि नवनियुक्त प्रधान शिक्षक पूरे मनोयोग और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें अब तक उचित सुविधाएँ और अधिकार नहीं मिल पाए हैं।

📌 प्रधान शिक्षकों की प्रमुख माँगें इस प्रकार रखी गईं—

1. प्रधान शिक्षकों को पे-बैंड-2 (9300–4800 ग्रेड पे) के अनुरूप सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए।


2. विभागीय स्तर से दिए गए टैब में सिम कार्ड की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाए।


3. प्रधान शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए।


4. उन्हें ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ देते हुए गृह प्रखंड में पदस्थापित किया जाए।


5. सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए पूर्व में की गई सेवा की गणना कर वेतन निर्धारण किया जाए।


6. उच्च योग्यताधारी प्रधान शिक्षकों को मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित किया जाए।



शिक्षक नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि इन माँगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। उन्होंने शिक्षा मंत्री, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और अपर मुख्य सचिव से जल्द से जल्द इन मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की।

👉 शिक्षा जगत से जुड़े लोग मान रहे हैं कि यदि सरकार इन माँगों पर सहमति जताती है, तो न केवल प्रधान शिक्षकों को लाभ मिलेगा बल्कि शिक्षा व्यवस्था भी और अधिक सुदृढ़ होगी।

Report : Sanjeev Sameer

2
441 views