logo

नगर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया

ताल . ताल नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिन जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सरकारी श्री गोपीनाथ मंदिर ,श्री रावला मंदिर श्री राधा कृष्ण माली मंदिर, श्री राधा कृष्ण खारोल मंदिर, श्री पोरवाल समाज मंदिर, श्री माहेश्वरी समाज रामोला मंदिर, श्री पछाड़ मल भेरू जी मंदिर, श्री द्वारकाधीश मंदिर, श्री गोरधन नाथ जी (मुखिया जी )का मंदिर,श्री राम मंदिर, राठौड़ समाज, श्री सत्य नारायण मंदिर, श्री चार भुजा नाथ कुमावत समाज श्री चार भुजा नाथ मंदिर, श्री नर्सिंग मंदिर, श्री सिसोदिया पूरा मंदिर, श्री गौशाला मंदिर, श्री राधा कृष्ण (शुक्ला जी ) मंदिर, श्री बालाजी मंदिर, श्री मालवीय समाज मंदिर, श्री गोपाल मंदिर, सूर्यवंशी समाज मंदिर, सहित श्री अम्बे माता मंदिर में आकर्षक श्रृंगार किया गया रात्रि को ठीक 12 बजे श्री कृष्ण के समय पूरे नगर में ढोल नगाड़े की आवाज से माहौल और भी आनंद दाई हो गया। नगर में प्रमुख आकर्षण का केंद्र गोपाल मंदिर जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम और धर्म जागरण समिति द्वारा आयोजित झाकियों को खूब सराहना की अंत में रात्रि 12 बजे जन्म आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।ओ

60
3308 views