logo

युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण पर किया संवाद



सराहां 18 अगस्त: यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज शिमला की बीए एलएलबी ऑनर्स के 9वें सेमेस्टर की छात्रा वेदिका शर्मा और कोमल ने अपने अकादमिक प्रोजेक्ट असाइनमेंट के तहत सोमवार को सिरमौर जिला के उपमंडल पच्छाद स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका और कानूनी दृष्टिकोण विषय पर संवाद किया।इस दौरान उन्होंने पर्यावरण क्या है, पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण का मनुष्य से संबंध और पर्यावरण की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की। उन्होंने अन्य विकसित देशों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान गत दिनों हिमाचल,उत्तराखंड व जम्मू व कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यो में हुई भूस्खलन व बादल फटने की घटनाओं का पर्यावरण असंतुलन से सम्बन्ध पर भी विस्तृत चर्चा की गई।विद्यालय की छात्राओं ने इस संवाद में गहरी रुचि ली और बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अभिलाष शर्मा ने दोनों वक्ताओं के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्तिपत्र प्रदान किया और आशा व्यक्त की कि इस संवाद से विद्यालय की छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर इंस्टीट्यूशन की छात्राओं वेदिका शर्मा व कोमल ने बताया कि यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज की प्रोफेसर डॉ सीमा कश्यप के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देश पर हमने यह संवाद किया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण, स्टाफ के सदस्यों सहित विद्यालय की 150 के लगभग छात्राएं मौजूद रहीं।

144
19850 views