logo

विहिप के हिन्दू शंखनाद श्रीफल का बुसी सोमेसर गांव में ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत पूजन।

विहिप के हिन्दू शंखनाद श्रीफल का बुसी, सोमेसर गांव में ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत पूजन।

विश्व हिन्दू परिषद पाली विभाग के द्वारा आगामी 21 सितम्बर को आयोजित होने वाले हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम से पूर्व कार्यकर्ता हर गांव में सम्पर्क कर जनजागरण कर रहे है ।बजरंग दल जिला संयोजक जगदीश सिंह ने बताया कि पाली के बुसी व सोमेसर ग्रामीण खण्ड में श्रीफल के पंहुचने पर कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों द्वारा श्रीफल पर पुष्प वर्षा कर ढोल नंगाड़ें बजाकर बालाजी के मन्दिर मे स्वागत कर पूजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख टोली सदस्य भीमराज चौधरी ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आगामी 21 सितम्बर को पाली शहर में आयोजित हो रहे भव्य हिन्दू शंखनाद में अधिक से अधिक ग्रामीण पहुंचकर हिन्दू समाज की एकता और संगठन शक्ति का परिचय देवें। जिसमे पूरे गांव के युवा, माताएं बहने सभी कार्यक्रम में पधारकर भव्यता प्रदान करें।

जिला प्रचार प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि कार्यक्रम में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, वृन्दावन से साध्वी समाहिता , विहिप के केंद्रीय सह मंत्री शंकर गायकर, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया सहित आस पास के सभी संतो का मार्गदर्शन एवं आर्शीवाद में मिलेगा । इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, ग्रामीण उपाध्यक्ष विशन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रामसुख पायक , नगर अध्यक्ष आनन्द स्वरूप गुप्ता, बलवंत सिंह, केदार त्रिवेदी, चौंथाराम , मुकेश पेंटर, रतनाराम प्रजापत, मिश्रीलाल माली, ललित पूरी, मनवीर सेन सहित गांव के कई गणमान्य जन मौजूद रहे ।

10
379 views