logo

सुरसुरा विद्यालय के विद्यार्थीयों ने काकोरी ट्रेन कांड की स्मृतियों को किया जिंदा स्वाधीनता दिवस पर काकोरी ट्रेन एक्शन को 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नाटक का मंचन कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अजमेर। ऐतिहासिक घटना 9 अगस्त 1925 की जिसने ब्रिटिश हुकूमत को हिला कर रख दिया था, काकोरी ट्रेन एक्शन को 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरसुरा के बच्चों के द्वारा स्वाधीनता दिवस पर पुलिस लाइन मैदान अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें क्रांतिकारियों द्वारा ट्रेन को लूटने की योजना बनाना उसके बाद पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार करके जेल भेजना, कोर्ट में पेश करना व जज के द्वारा फांसी की सजा सुनाने के दृश्य को जीवंत दिखाया गया। काकोरी ट्रेन का मॉडल व क्रांतिकारियों के पात्र सबके आकर्षण का केंद्र थे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा व मार्गदर्शन प्रभारी आलोक शर्मा के द्वारा किया गया। इसके प्रभावी प्रस्तुतीकरण हेतु वाइस प्रिंसिपल नीरू शेखावत व शिक्षक छीतरमल बुरानिया ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

35
1405 views