logo

छबड़ा में गूंज रहे हैं गायत्री मंत्र घर-घर

माताजी के अवतरण के 100 वर्ष,परम पूज्य गुरुदेव की तप साधना के 100 वर्ष, अखण्ड दीपक प्राकट्य के 100 वर्ष* शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली आशुतोष मिश्रा जी ने बताया कि अखंड दीपक का प्रकाश पिछले 99 वर्षों में अखंड रहा, वैसे ही भारत की अखंडता को भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। गायत्री परिवार ने हमेशा से अपने युग धर्म का निर्माण किया है। शांति, आपातकालीन परिस्थितियों और सुरक्षा के लिए सजग प्रहरी बनने की साधना है। गायत्री परिवार का प्रत्येक सदस्य इस संकल्प में सहभागी बने – यही आज की सच्ची साधना और युगधर्म है। मीडिया प्रभारी रामचरण ने जानकारी दी की छबड़ा में घर घर पहुंच रहा है वर्ष 2026 की बसंत पंचमी को जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा शांतिकुंज हरिद्वार में जिसके लिए आमंत्रण घर-घर पहुंच रहा हैं कार्यक्रम श्रद्धा और निष्ठा से संपन्न हो रहा है विश्व समाज पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं आत्मिकता के साथ किया गया जनसंपर्क ही वह शक्ति है जिससे हमारा अभियान प्रत्येक घर तक पहुंच रहा है गायत्री मंत्र की तिरंगे ऊर्जा किरण वातावरण को नियंत्रित कर रही हैं अच्छे विचार "सकारात्मक विचार" आना चाहिए
आशा और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। जिसके लिए गायत्री परिवार घर घर खुशी का दीप जल रहा है आध्यात्मिक विचारों को जीवन में उतारे हर दिन को बनाए दिव्य !

6
330 views