समय रात्रि 8 बजे दिनांक 17/08/2025 रविवारको बैठक में निर्णय
*नवयुवक रामलीला मंडल नदी मोहल्ला छबड़ा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रों के पावन पर्व पर दिनांक 22/09/2025 से 02/10/2025 तक मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम की लीला का मंचन किया जायेगा आप सभी सादर आमंत्रित हैं रामलीला का मंचन प्राचीन रामलीला स्थल नदी मोहल्ला छबड़ा में किया जाएगा बैठक में कार्यकताओं व पा त्रकर्ताओंं ने भाग लिया चंदू जी प्रिंसिपल,अभिषेक भार्गव,सोहन जी सुमन,हेमराज जी वकील साहब,जगदीश जी सेठी,नवीन जी उपाध्याय,मनोज जी राठौर ,मुरली जी भार्गव,नवल जी शर्मा,विनोद जी केलवा,मनोज जी सेन,महावीर जी सुमन,किशन जी गौड़ संदीपजी सोलंकी,रोहित जी नागर ,बबलू जी पंडित,बल्लभ जी सुमन,रणजीत जी सुमन,सनी,भार्गव,कन्हैया जी राठौर,सनी केलवा, दिनेशजी राठौर,अथर्व नमा, कनू शर्मा,एवं नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया*