जवान और उसके भाई के साथ की मारपीट,
मेरठ में टोल प्लाजा पर बदमाशों ने सेना के जवान और उसके भाई के साथ की मारपीट, अगले दिन गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ टोल प्लाजा पर बोला हमला। टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की, बूथ तोड़ दिया, बूम उखाड़ फेंके। पुलिस ने मामले में अब तक 6 आरोपी अरेस्ट किए हैं 📍 मेरठ करनाल राजमार्ग पर है भूनी टोल प्लाजा