
चेन्नई में बड़े धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में उपस्थित समाज के लोग।
चेन्नई ञ्च पत्रिका. श्री विश्वकर्मा मंदिर चेन्नई में श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज
द्वारा शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। भजन-कीर्तन से गूंजी भक्तिरस धारा। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं और पुरुषों द्वारा कृष्ण भजनों से हुई। भजन संध्या में गणपत लाल धीर और गुलाब लाडवा ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित भक्तों ने खूब सराहा। मध्यरात्रि जन्म एवं प्रसाद वितरण हुआ। रात 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, मंदिर के पुजारी ऋषि दास ने विधिवत पूजा-अर्चना कर पंजीरी एवं लड्डू का भोग लगाया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन क्षण पर पूरा मंदिर नंद के घर आनंद भयो के जयकारों से गूंज उठा। समाजबंधुओं की रही विशेष उपस्थितिआयोजन में समाज के उपाध्यक्ष हमीराराम कुलरिया, कोषाध्यक्ष हीरालाल जोहड़, पूर्व सचिव प्रमोद पंवार, सह-कोषाध्यक्ष राजेश छड़ियां, प्रवक्ता वागेश छड़ियां, व्यवस्थापक लक्ष्मण जोहड़ समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे