logo

विश्वकर्मा पूजन दिवस की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

विश्वकर्मा पूजन दिवस की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

जुन्नारदेव। आगामी विश्वकर्मा पूजन दिवस को लेकर आज स्थानीय मंदिर परिसर में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर के युवा, वरिष्ठजन एवं आयोजन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में विश्वकर्मा पूजन महोत्सव को भव्य और सफल बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सजावट, भजन-कीर्तन, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रसाद वितरण की रूपरेखा तय की गई।

सदस्यों ने सर्वसम्मति से तय किया कि इस बार का विश्वकर्मा पूजन दिवस ऐतिहासिक और प्रेरणादायी होगा। कार्यक्रम में नगरवासियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जाएगा।

इस अवसर पर मौजूद युवाओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि आयोजन अनुशासन, भक्ति और आपसी एकता का संदेश देगा।

👉 बैठक में शामिल प्रमुख सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों में आयोजन की विस्तृत जिम्मेदारियों का विभाजन कर दिया जाएगा, ताकि पूजन दिवस पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

21
2062 views