logo

सोल्ट्री संस्थान श्रीगंगानगर चयनित विद्यार्थियो को सयुक्त निदेशक ( कृषि ) और जिले के वरिष्ठ कृषि अधिकारीयो द्वारा सम्मानित किया गया !

सोल्ट्री संस्थान श्रीगंगानगर चयनित विद्यार्थियो को सयुक्त निदेशक ( कृषि ) और जिले के वरिष्ठ कृषि अधिकारीयो द्वारा सम्मानित किया गया !


वर्ष 2025 में श्री गंगानगर के कृषि संस्थान सोल्ट्री का उत्कर्ष परिणाम तथा चयनित प्रतिभाओ के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करवाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यालय सयुक्त निदेशक कृषि विस्तार , श्री गंगानगर के सयुक्त निदेशक डॉ सतीश शर्मा जी , विशिष्ट अतिथि , सहायक निदेशक (कृषि) डॉ सरजीत बिश्नोई , सहायक निदेशक डॉ सुशील कुमार शर्मा जी , सहायक निदेशक डॉ प्रदीप शर्मा जी , सहायक कृषि अधिकारी श्री मान छोटूराम सुथार जी रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हर्ष भारद्वाज जी ने की । अतिथिगण तथा पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया गया । चयनित विद्यार्थियों को अतिथिगणों ने ट्रॉफी तथा साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया, जिसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकमाए दी तथा कृषि क्षेत्र के कार्यक्षेत्रो के बारे में विस्तृत जानकारी दी , इसके साथ ही कृषि में शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को जागरूक किया ।डॉ सुरजीत बिश्नोई जी ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया , डॉ सुशील शर्मा जी ने टॉप विश्वविद्यालयों से अध्ययन के महत्व बताए तथा डॉ प्रदीप शर्मा जी ने विद्यार्थियों को फोन और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के हानिकारक पहलू के लिए विद्यार्थियों को सचेत किया । श्री मान छोटूराम जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ हर्ष भारद्वाज ने सौल्ट्री संस्थान के परिणाम का राज विद्यार्थियों का लगातार अध्यापन करना बताया। अगली कड़ी मे संस्थान के संस्थापक और निदेशक अमृतपाल सिंह जी ने बेहतर परिणाम का श्रेय अनुभवी विषय विशेषज्ञों को दिया । कार्यक्रम के आमंत्रण को सविकार करने के लिए अतिथिगणों को धन्यवाद व्यक्त किया । कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डॉ हर्ष भारद्वाज , योगेंद्र सर , श्री मानसिंह सुथार सर , जशनदीपकौर मैडम , राजेश शर्मा सर , लखविन्द्र सर, नरेश सर, गोपाल सर , अजय सर , नानक जी अनिल सर , कल्पना मैडम, सिमरन मैंडम ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथिगण को सम्मान प्रतिक देकर सम्मानित किया।

12
1684 views