logo

AIMA के पत्रकार सदस्य को मिला जयपुर में सम्मान

लखनऊ शहर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार, कौस्तुभ आनंद चंदोला को कल दिनांक 17-08-2025 को जयपुर शहर में 'हिन्दुस्तान बुक्स आफ रिकार्डस्' द्वारा ' एक भव्य समारोह में
" Author Leader Of The Year-2025" से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जयपुर शहर के स्थानीय विधायक योगी श्री बालमुकुंदाचार्य भी उपस्थित थे। श्री चंदोला, उत्तराखंड भाषा संस्थान, देहरादून के , उत्तराखंड सरकार द्वारा नामित सदस्य भी हैं।
जिनकी एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। उनके उपन्यास की कहानी पर फीचर फिल्म भी बन रही है। ये अखबारों और पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर स्तंभ, लेख कहानियां आदि लिखते रहते हैं।

15
1041 views