
भामाशाह ने अनूठे तरीके से मनाया स्वतंत्रता दिवस,
सभी विद्यार्थियों को पहनाए नए जूते, दिया सफल सफर का संदेश
बालेसर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बालेसर दुर्गावता में स्वतंत्रता दिवस का अवसर इस बार कुछ खास बन गया। स्थानीय भामाशाह टी. कुमावत स्टोर बालेसर के डायरेक्टर प्रकाश महेंद्र पुत्र तुलसाराम ने विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बालक-बालिकाओं को पदवेश (जूते)पहनाकर एक प्रेरणादायक कार्य किया।
इस नेक पहल ने न केवल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि शिक्षा और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गांववासियों ने इन भामाशाहों का हृदय से आभार प्रकट किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा, "यह कार्य न केवल बच्चों के लिए उपयोगी है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। इन भामाशाहों की दरियादिली से बच्चों को पढ़ाई के प्रति और प्रेरणा मिलेगी।"
गांववासियों ने इस पहल को सराहा और इसे एक अनूठी मिसाल बताया, जो अन्य लोगों को भी समाजसेवा के लिए प्रेरित करेगी। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विद्यालय का माहौल हर्ष और उत्साह से भर गया।