logo

शिप्रा थाने जाकर TI महोदय व SDOP महोदय को आवेदन शोंपा



जिला इंदौर की विधानसभा सांवेर की ग्राम पंचायत रामपिपलिया में बहुजन समाज की हमारी बहन महिला सरपंच ओर उनके पति को 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान झंडा रोहण से रोकने एवं बैठने के लिए कुर्सी न देते हुए नीचे जमीन पर बैठाकर , गाली गलौच , जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करके अपमानित किया गया था।

सूचना मिलने के बाद 16 अगस्त की शाम आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) , भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने महिला सरपंच ओर उनके पति से बात की ओर आज 17 अगस्त 2025 को हम आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) , भीम आर्मी , आ.स.पा. (कां) युवा मोर्चा के साथी , महिला सरपंच ओर उनके पति से उनके निवास पर जाकर मिले। उनको हिम्मत दी और विश्वाश दिलाया कि इस मान सम्मान की लड़ाई में आखरी दम तक हम आपके साथ है। महिला सरपंच ओर उनके पति के साथ आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) , भीम आर्मी , आ.स.पा.(कां) युवा मोर्चा के पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं ने शिप्रा थाने जाकर TI महोदय व SDOP महोदय को आवेदन शोंपा। पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

22
2006 views