logo

भाजपा के वरिष्ठ नेता मीसाबंदी श्री मांगीलाल परमार की देह पंचतत्व में विलीन -मुखाग्नि तीनों पुत्रों ने दी-पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने गार्ड आफ आनर दिया -कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री गेहलोत ने निवास पर पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

उज्जवल शर्मा ताल - भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीसाबंदी मांगीलाल परमार की पार्थिव देह रविवार शाम को पंचतत्व में विलीन हो गई ।श्री परमार का रविवार सुबह निधन हो गया था ।उनके निधन की खबर सुनते ही नगर में शोक की लहर फैल गई । श्री परमार आपातकाल के दौरान 18 महीने तक जेल में बंद रहे ।भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती दौर में खड़ा करने में उनका विशेष योगदान रहा ।उनकी पार्थिव देह को भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लपेटा गया था। मीसाबंदी होने के कारण उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।पहले गार्ड ऑफ ऑनर उनके घर पर एवं दूसरा गार्ड ऑफ ऑनर अंतिम संस्कार के पूर्व मुक्तिधाम पर दिया गया ।एक चार की सशस्त्र टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया । श्री परमार का परिवार भी राजनीति से जुड़ा हुआ है ।उनके बड़े पुत्र राजेश परमार नगर परिषद के अध्यक्ष रहे हैं। प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी संस्था के भी अध्यक्ष रहे हैं ।साथ ही जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भी रहे हैं एवं मंडी में उनकी पुत्रवधू मीनाक्षी राजेश परमार अध्यक्ष रही है ।वर्तमान में नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार उनके मझले पुत्र हैं। जबकि तीसरे पुत्र नीतेश परमार भी राजनीति और व्यवसाय से जुड़े हुए हैं । श्री परमार के निधन की खबर सुनते ही कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गेहलोत उनके निवास पर पहुंचे एवं उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4:00 बजे उनके निवास मुखर्जी मार्ग से निकली ।उनके शव को विशेष सुसज्जित वाहन में रखा गया।जगह-जगह स्वर्गीय परमार की पार्थिव देव पर विभिन्न संगठनों के द्वारा शालएवं पुष्पमाला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। मुखाग्नि उनके पुत्रों राजेश परमार, मुकेश परमार एवं नीतेश परमार ने दी ।मुक्तिधाम पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक प्रोफेसर डॉक्टर चिंतामणि मालवीय पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष पालीवाल ,बड़ावदा मंडल अध्यक्ष लोकेश शर्मा, आलोट मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया, ताल मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, व्यापारी महासभा के श्याम माहेश्वरी ,मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह सिसोदिया, सर्व ब्राह्मण सभा की ओर से पंडित दिलीप शर्मा, पार्षद पवन मोदी ,एडवोकेट पंकज शुक्ला, शांतिलाल झाला ,उपेंद्र सिंह यादव ,अनिल भरावा ,अमित चौधरी ,दिनेश कोठारी ,नरेंद्र सिंह राठौर,नवीन मेहता, पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा, जगदीप सिंह कुशवाह,महेंद्र दुबे, सत्यनारायण चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद शिव शक्ति शर्मा ,जनपद सदस्य नंदकिशोर जायसवाल , नरसिंह गुजराती ,शिवनारायण शुक्ला,सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया।

106
2775 views