logo

मीरगंज में बवाल: ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहे जाने पर आक्रोश


बरेली/मीरगंज न्यूज़। तहसील मीरगंज क्षेत्र में ब्राह्मण समाज को अपमानजनक शब्द कहे जाने पर माहौल गरमा गया । इसको लेकर ब्राह्मण सभा ने सख्त रुख अपनाते हुए 5 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। समाज के लोगों का कहना है कि अपशब्दों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

हल्द्वानी की घटना को लेकर निकाला गया था कैंडल मार्च

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के हल्द्वानी की घटना के विरोध में शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर भ्रष्टाचार निवारण मिशन के नेतृत्व में डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, सचिन श्रीवास्तव और साक्षी के साथ सैकड़ों युवाओं ने रसूलपुर से हुरहुरी मार्ग होते हुए मीरगंज तक कैंडल मार्च निकाला।
मार्च के दौरान युवाओं ने ब्राह्मण समाज और उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए नारेबाजी की तथा आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

एकजुट हुआ ब्राह्मण समाज

इस घटना की जानकारी मिलते ही ब्राह्मण समाज के लोग एकजुट हो गए और कोतवाली मीरगंज पहुंचे। यहां सभा के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने एसओ और सीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान एडवोकेट अशोक उपाध्याय, लवलेश पाठक, मुनेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र पांडे, संजीव शर्मा, विकास शर्मा और नितिन शर्मा समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

148
1674 views