logo

आग लगी की घटना से बाल-बाल बचा राही मार्केट

आग लगी की घटना से बाल-बाल बचा राही मार्केट
-------------------------------------
हिलसा(नालंदा )। नगर परिषद हिलसा के सबसे व्यस्ततम बाजार सिनेमा मोड़ स्थित ओम प्रकाश राही मार्केट में रविवार की संध्या में बंद दुकान में अचानक आग लगने से वहाँ पर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए बंद पड़े दुकान के मालिक को बुलाकर ताला तोड़ा गया। आग की लपटे इतना अधिक थी कि अग्निशमन विभाग हिलसा को सूचना दी गयी। आनन-फानन में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुँचकर आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि हिलसा बाजार का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र सिनेमा मोड़ स्थित ओम प्रकाश राही मार्केट के अंदर इन्द्रदेव पासवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में संध्या में आग लग गयी। ये दुकान दुकानदार द्वारा बंदकर समान लाने के लिए बाजार गये हुए थे। इसी दरम्यान दुकान में आग लग गयी। जब वहाँ पर के अन्य दुकानदारों को आगलगी की जानकारी मिली तो हड़कम्प मच गया। आग बुझाने के लिए लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। देखते हीं देखते आम राहगीरों की भीड़भाड़ लग गयी। हिलसा थाना मौके-ए-वारदात पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण किया और हिलसा अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते के साथ अग्निशमन विभाग पहुँचकर आग पर काबू पाया।
हलांकि थोड़ा-सा और देर हो जाता तो स्थिति को नियंत्रण करना मुश्किल था।
इस मार्केट के अंदर कई दुकान है। कुछ लोगों का कहना है कि यह आग शॉट-सर्किट से लगा था। यदि यह आग मध्य रात्रि के लगभग लगता तो बहुत बड़ी घटना होती। समय रहते इसपर काबू पाया गया।

20
1511 views