logo

वरिष्ठ भाजपा नेता और लोक तंत्र सेनानी श्री मांगीलाल परमार पंच तत्व में विलीन

ताल : क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार, नगर परिषद ताल के अध्यक्ष मुकेश परमार, युवा व्यवसाई नितेश परमार के पिताजी और श्यामलाल परमार, सुरेश परमार के अग्रज लोक तंत्र सेनानी श्री मांगीलाल परमार का आज स्वर्गवास हो गया श्री परमार के निधन से क्षेत्र और नगर में शोक की लहर छा गई। शाम को चार बजे निज निवास से शव यात्रा निकली शव यात्रा में नगर सहित आसपास के ग्रामीण भी सम्मिलित हुवे श्री चार भुजा पैदल यात्रा संघ, सरस्वती शिशु मंदिर, गौशाला समिति सहित श्रद्धा सुमन अर्पित की शव यात्रा में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय,पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान, बीजेपी मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर, श्याम माहेश्वरी, नवीन मेहता, संतोष पालीवाल, अशोक काला, नरेंद्र सिंह राठौर, गौरव सेठिया, हेमंत सेठिया, बृजेंद्र सिंह सिसोदिया, विनोद शर्मा, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, अनिरुद्ध सिंह डोडिया,अरुण सकलेचा, घनश्याम भट्ट, मनीष भट्ट, रमेश पाठक, संजय मोदी,कांतिलाल सिसोदिया, गौतम लाल चाणोदिया,राहुल मांदलिया, नरेंद्र शुक्ला ,पवन मोदी सहित पंडित दिलीप शर्मा, पंडित सत्य नारायण चतुर्वेदी, ने शोक श्रंद्धाजलि अर्पित की विद्वान विप्र जन पंडित श्री दिलीप शर्मा, प्रदीप सत्यनारायण चतुर्वेदी द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र राजेश परमार सहित, मुकेश परमार, नितेश परमार, पौत्र सौरभ परमार, किशन परमार, ने दी कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने निज निवास पर आकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

113
1775 views