श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति द्वारा विशेष झांकी और प्रसाद वितरण का आयोजन
उज्जैन - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति द्वारा खेतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भव्य झांकी एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में भक्ति व उल्लास की भावना व्याप्त रही।समिति के सदस्यों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित विभिन्न आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। विशेष रूप से ‘कृष्ण जन्म’, ‘माखन चोरी’ की झांकियों ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। रंग-बिरंगी लाइटिंग, सजीव प्रस्तुतियाँ और सुंदर सजावट ने मंदिर परिसर को अत्यंत मनमोहक रूप प्रदान किया।कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जगदीश व्यास द्वारा मंत्रोच्चारण और कीर्तन से हुई, जिसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया। भजन-संध्या में भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नज़र आए। मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की आरती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई।इस अवसर पर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें पंचामृत, फलाहार और मिठाइयाँ शामिल थीं।देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप राजपुरोहित ने बताया कि समिति प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी पर इस प्रकार के आयोजन करती है, ताकि युवा पीढ़ी को श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं सनातन संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा सके।समिति के अन्य सदस्यों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम अत्यंत सफल और भव्य रूप में संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने आयोजन की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।