logo

उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मतदाता पुनर्निरीक्षण व बी एल ओ को हटाने की किया मांग

उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मतदाता पुनर्निरीक्षण व बी एल ओ को हटाने की किया मांग

कलवारी, बस्ती - बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत माझा कला गांव निवासी बालकराम पुत्र रामू ने उप जिला अधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र देकर मतदाता पुनर्निरीक्षण एवं गांव में तैनात बी एल ओ को हटाए जाने की मांग किया है।

दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है। की हमारे ग्राम पंचायत के पंचायत चुनाव में हमारे गांव के प्रधान प्रतिनिधि राम भेज यादव ग्राम सभा में तैनात बी एल ओ की मिली जुली भगत से प्रति वर्ष पंचायत चुनाव में 300 लोगो का नाम दूसरे जिलों एवं दूसरे ब्लाकों से मतदाता सूची में फर्जी तरीके से जोड़ दिया जाता है। और ग्राम पंचायत के लोगों का अधिक से अधिक नाम मतदाता सूची से कटवा दिया जाता है।


रामभेज यादव जिनको जानते है। हमारे पक्ष में मतदान नहीं करेगा उसका नाम मतदाता सूची से कटवा दिया जाता है। उनके द्वारा गांव की भोली भाली जनता को उनके मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है। जिससे हमारे ग्राम पंचायत के लोग अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनाव में मतदान नहीं कर पाते और फर्जी मतदाताओं के दम पर वह पुनः प्रधान हो जाते है। जो कि सरासर अन्याय है। वहीं पिछले पंचायत चुनाव 2021 में बी एल ओ राम बुझारत यादव मिलकर संतकबीर नगर जिले के अमौली गांव, अम्बेडकर नगर जिले के महरीपुर, ओसपुर, रायपुर और बस्ती जिले के विकास खंड बहादुरपुर के फूलपुर, वैष्णोपुर, कलवारी एहतमाली, कलवारी मुस्तहकम और विकास खंड कुदरहा के चरकैला गंगापुर, फूलपुर आदि ग्राम पंचायत के लोगों का अपने ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में फर्जी तरीके से नाम जुड़वाकर और चुनाव के समय इन्हीं लोगों से फर्जी तरीके से मतदान करवाकर प्रधानी का चुनाव जीत जाता है।

पत्र में यह भी लिखा है। की जब हम लोगो ने शिकायत किया तो रामभेज ने इस वर्ष राम बुझारत को हटाकर अपने चहेते रिश्तेदार जो उनकी पतोहू लगती है। प्रतिभा यादव ग्राम-चकदहा की रहने चाली है। नया बी०एल०ओ० बना दिया गया। हम लोगो को आशंका है कि प्रतिभा यादव भी पुराने सूची को वहाल कर सकती है तथा नया नाम जोड़कर घपला कर सकती है।

महोदय ऐसी दशा में रामभेज प्रधान प्रतिनिधि का कोई भी चहेता बी०एल०ओ० अगर रहेगा तो वोटर लिस्ट फिर से गलत बनेगा व पुराना ना नही कट सकता है। ऐसी दशा में किसी दूसरे को बी०एल०ओ० बनाना ग्रामवासियों का श्रीमती सुशीला देवी पत्नी तुफानी जो बी०एल०ओ० का काम कर चूकी है इनको बनाया जाय। जो ग्राम पंचायत माझा कला की निवासी है।

0
7209 views