बरेली कॉलेज बरेली के बीसीए सेकंड ईयर क्लास के बच्चे ने कर दिखाया कमाल बना दिया चंद्रयान-3 का सेम मॉडल जोकि ये मॉडल भी एकदम चंद्रयान-3 के मॉडल की तरह काम करता है ।
उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के उसावां ब्लाक के गांव पचदियोरा दिवान नगर के शुभम सिंह जोकि ये बरेली कॉलेज बरेली के बीसीए सेकंड ईयर क्लास के छात्र हैं, और यह अपने कॉलेज के सबसे अच्छे और होन हार बच्चे हैं।जिन्होंने चंद्रयान-3 का सेम मॉडल बनाकर कर दिखाया कमाल और इन्होंने 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बरेली कॉलेज बरेली में अपने बनाऐ हुए चंद्रयान-3 के मॉडल की प्रस्तुति भी करके दिखाई जैसे चंद्रयान 3 ने काम किया था उसी प्रकार से इनका बनाया हुए मॉडल भी सेम काम करता है है। इसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार से मेरा कहना है कि ऐसे होन हार बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करें क्योंकि यह बच्चे हमारे उत्तर प्रदेश का ही नहीं हमारे भारत देश का गौरव है।