logo

औरंगाबाद ज़िले में दर्दनाक हादसा : रविवार को माँ और दो बेटियों की मौत, पानी में डूबने से तीनों की गई जान

औरंगाबाद ज़िले में दर्दनाक हादसा : रविवार को माँ और दो बेटियों की मौत, पानी में डूबने से तीनों की गई जान

औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर अंचल क्षेत्र, पंचायत सलैया के ग्राम ठेकी में रविवार को हुए हृदयविदारक हादसे ने पूरे गाँव को स्तब्ध कर दिया। एक ही परिवार की माँ और दो बेटियाँ पानी में डूबकर असमय मौत का शिकार हो गईं।

घटना कैसे घटी?
ग्रामीणों के अनुसार, परिवार की महिलाएँ धान की फसल की निकाई (निंदाई) का काम करने के बाद तालाब में हाथ–पाँव धो रही थीं। इसी दौरान अचानक एक बेटी का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए दूसरी बेटी कूदी और फिर माँ भी मदद के लिए आगे बढ़ीं। लेकिन दुखद यह रहा कि तीनों एक-एक करके पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कसमा थाना एवं सलैया थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और मामले की पड़ताल शुरू की।

समाजसेवी श्री अब्दुर रहमान जी से पता चला कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है। हालाँकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पूरे प्रकरण की अभी पूरी सच्चाई सामने आनी बाकी है। प्रशासन की निष्पक्ष जाँच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह केवल हादसा था या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है।

ग्रामीणों और स्थानीय समाजसेवियों ने माँग की है कि पीड़ित परिवार को न्याय और उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए।

14
6480 views
1 comment  
  • Mohammad Jawaid

    Bahut hi hirdayvidarak ghatna