logo

वालूज नारायणपुर, लांजी, रोड की पिछले 10 सालों से हुई दशा।

औरंगाबाद छ. संभाजीनगर.तालुका गंगापुर. वालूज नारायणपुर, लांजी, रोड की पिछले 10 सालों से हुई दशा का जिम्मेदार कौन ? हर साल बस कुछ खडी डालकर मेंटेनेंस करते हैं. इस रास्ते से करीब 10/12 गाँव का रोजाना आनाजाना होता है. स्कूल के छात्र इसी रास्ते से पैदल चलकर जाते है. अभी हाल ही में इस गाँव में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत जी पवार सहाब का भी आगमन हुआ था. उन्होंने भी इस रास्ते के काम को लेकर जिम्मेदार से काम करने के लिए जोर दिया था.नारायणपुर गाँव के सरपंच नासिर पटेल और पड़ोस के सभी गाँव के सरपंच उप सरपंच ने इस रास्ते के लिए कई बार प्रयास किया.लेकिन प्रशासन बिल्कुल सोया हुआ है. कोई इस तरफ ध्यान देने के लिए तैयार नहीं.रोड contractor अपनी जेब भरकर खामोश हैं.आज रास्ते की इतनी ख़स्ता हालात है की रास्ते में पानी है या पानी में रास्ता है कुछ समझ नहीं आता. इसी खराब रास्ते के कारण कई लोगों के साथ accident जैसे मामले पेश आए हैं. और कई वाहनों का नुकसान हुआ है. कई अपराध कमर दर्द. मनके का दर्द जैसे बीमारी से पीड़ित हैं.मैं इस चैनल के माध्यम से जिम्मेदारों से अपील करता हूं. की कृपया इस पर ध्यान दे. हमारे तालुका के /आमदार सहाब से भी गुजारिश है की इस रोड की तरफ ध्यान दे.

48
10592 views