logo

आज़ादी के 79 सालों बाद भी माधोपुर शैख़ टोली गाँव में रोड समस्या आज भी आजादी से पहले वाली है.

आज़ादी के बाद से अभी तक ना जाने कितने विधायेक और संसद इस गाँव वालों के वोट से बने लेकिन किसी ने भी आज इस गाँव पर ध्यान नही दिया है सिर्फ इस लिए मुस्लिम बहुल गाँव में आता है, क्या विकास की गंगा मुस्लिम गाँव को छोड़ कर बहती है क्या? वर्तमान विधायक कीसनंदन पासवान जब भी यह रोड बना ने की बात की जाती तो सिर्फ आश्वासन ही देते हैं.. लेकिन अब ऐसा नही चले गा, इस गाँव से लगभग 22 गाँव के लोग हो कर गुजरते हैं, लेकिन इस पर अभी तक नही जिला पार्षद ने ध्यान दिया है और नही विधायरक ने..

11
2410 views