logo

नवनियुक्त कैराना कोतवाली प्रभारी को फूल मालाएँ पहनाकर किया भव्य स्वागत,,,,,,,,,



कैराना परमार्थ समिति कैराना के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता और राशिद उर्फ गुड्डू महासचिव परमार्थ समिति (सभासद )जी के नेतृत्व में नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री को कैराना कोतवाली प्रभारी बनाएं जाने पर सभी ने बधाई दी और फूल मालाएँ पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया

इस अवसर पर परमार्थ समिति से अनिल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष
फैज़ान अहमद जिला महामंत्री
अनुज मित्तल जिला महामंत्री
राशिद उर्फ गुड्डू (सभासद )महासचिव
संदीप शर्मा नगर अध्यक्ष
शौकीन अंसारी , रणवीर टीवी वाले, दिनेश कुमार डाक्टर जावेद , दीपक गुप्ता, रमेश, दीपक कुच्छल डा०मज़हर ,डाक्टर इमरान, , सुभाष, अतुल,नदीम फरीदी ,अय्यूब , मुनीम ,मोहन लाल आदि मौजूद रहे

27
1928 views