logo

स्वतंत्रता दिवस पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय सोनारडंगाल में ध्वजारोहण समारोह

चिरकुंडा (धनबाद), 15 अगस्त – आजादी का जश्न उर्दू प्राथमिक विद्यालय सोनारडंगाल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या फ़ातमा ख़ातून और वार्ड पार्षद पवन शर्मा ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। प्राचार्या फ़ातमा ख़ातून ने बच्चों को शिक्षा और अनुशासन का महत्व समझाया, वहीं पवन शर्मा ने देश की आज़ादी में शहीदों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।
बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना गूंज उठी। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को मिठाई बाँटकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन किया।

82
1307 views