logo

विद्यार्थियों का हुनर राष्ट्रीय मंच तक पहुँचे” – वेदप्रकाश महंत

गुरुनानक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों व मेधावी छात्रों का सम्मान


रायगढ़। “हमारी कोशिश है कि विद्यालय के विद्यार्थियों का हुनर ऊँचाई छुए और राष्ट्रीय मंच तक पहुँचे” — यह संदेश छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय प्रभारी वेदप्रकाश महंत ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में दिया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्रों की जमकर सराहना की।

श्री गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल रायगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष बिलासपुर एवं जिलाध्यक्ष रायगढ़ महेंद्र अग्रवाल, आलोक स्वर्णकार, विशिष्ट सदस्य अक्षय किशोर, उत्तम चौहान और भीम पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही।संभाग अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा.... “शिक्षक वह दीप हैं, जो स्वयं जलकर समाज को रोशनी देते हैं, और उनका सम्मान हमारी प्राथमिकता है।”

इस अवसर पर प्राचार्य दिलराज दिलीप एवं शिक्षिकाएँ वीणा वर्मा, राखी, रेखा, दमयंती, प्रतिमा, ऊनिता, आशा, सानिया, मनीषा, कुसुम, निकिता, जया, त्रिवेणी, सुचिता, शालिनी, नीलिमा को सम्मानित किया गया।मेधावी छात्र-छात्राओं जन्नत आलिया, लवली निराला, आयुष यादव, मनीष जायसवाल, अर्थव भारद्वाज, सूर्य सोनी, सहिद खान, पूजा जांगड़े, लोकेश निषाद, समीर निषाद, भूमि जायसवाल, अभिषेक सिदार, शुभम, दक्ष, किंजल, भावना, भवानी, अनुप्रिया को मेडल और सम्मान पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

7
767 views