सर्व आदिवासी समाज द्वारा भगवान बिरसा मुंडा चौंक में मनाया गया 79,वी स्वतंत्रता दिवस
सर्व आदिवासी समाज व जनप्रतिनिधि द्वारा हर्षोल्लास के साथ रामनगर बलौदा बिरसा मुंडा चौंक में 79,वी स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण रामकृष्ण बिंझवार द्वारा किया गया। उन्होंने क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता सेनानी आजादी के लिए शहिद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर नमन की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एकता को बनाए रखना जरूरी है हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस पी राठीया, श्री राजेन्द्र सिंह कवर, महेश कुमार मिरी, श्री कुमार पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, अनुराग सिंह कवर, समाज के लोग व रामनगर वासी उपस्थित हुए।