logo

ससुराल जाने के लिए रात में मोटरसाइकिल से निकला युवक चैनपुर बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट में मौत.........

अंकित कुमार पासवान

चैनपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी

चैनपुर-: चैनपुर बस स्टैंड के पास शनिवार की अहले सुबह लगभग 6 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ी में मोटरसाइकिल के साथ एक युवक का शव देखा। देखते देखते घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी गई। चैनपुर पुलिस मौके पर पहुचीं मौके पर पहुंची जीप सदस्य मेरी लकड़ा की अपील के बाद स्थानीय युवक, पत्रकार एवं पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को झाड़ियों से निकल गया। युवक के चेहरे में जोरदार चोट लगी थी जिसके कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। इधर लोगों के द्वारा फोटो लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के कुछ देर बाद युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम कॉलोनी निवासी घुनेश्वर कैथवार (22) पिता सुधीर लोहरा के रूप में हुई। व्हाट्सएप के माध्यम से परिजनों को घटना की सूचना मिली इसके कुछ देर बाद ही रोते बिलखते परिजन थाना पहुंचे और शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि घुनेश्वर फुटबॉल मैच खेलने चैनपुर आया था जहां उसकी टीम ने उपविजेता का खिताब भी हासिल किया था। घुनेश्वर एक अच्छा फुटबॉल प्लेयर था मैच के दौरान पहला गोल भी उसी ने मारा था। उपविजेता होने की खुशी में घुनेश्वर अपने दोस्तों के साथ गांव पहुंच कर जश्न मना रहा था। इसके बाद रात 2:00 के करीब अचानक ससुराल जाने के लिए घर से मोटरसाइकिल निकलने लगा। परिजनों ने बताया कि हमारे द्वारा काफी माना करने के बाद भी किसी की बात नहीं सुनी और नशे की हालत में ससुराल टिनटागर जाने के लिए मोटरसाइकिल लेकर घर से निकाल गया। शनिवार की सुबह व्हाट्सएप पर एक्सीडेंट में घुनेश्वर की मौत की सूचना मिली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व घुनेश्वर का विवाह हुआ था। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके पर पहुंची जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने लोगों से सफल करते हुए कहा कि नशे की हालत में अब बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल ना चलाएं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियम का पालन करने की अपील की है।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी कहा कि चैनपुर मुख्यालय भीड़भाड़ वाली जगह है ऐसे में कुछ मोटरसाइकिल चालक काफी तेज रफ्तार में चलते हैं जिससे पैदल चलने वाले राहगीर भी काफी डरे सहमे सड़क पर चलते हैं। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

63
1155 views