logo

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव

बरेली, नई बस्ती: सुरज भान पब्लिक स्कूल में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण को आकर्षक फूलों, रंग-बिरंगी झालरों और बंदनवारों से सजाया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक श्री राघव खंडेलवाल एवं मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खंडेलवाल द्वारा दीप प्रज्वलन और श्रीकृष्ण आरती से हुई। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर्स सुनीता शर्मा और श्रिया खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत करती सुंदर झांकियाँ, भजनों पर नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर शिक्षिकाएँ मुस्कान अग्रवाल, ऋतु सक्सेना, संस्कृति अग्रवाल, किरण सक्सेना और संध्या सक्सेना ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता और राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

सर्वश्रेष्ठ राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में विजेता बने –
अध्या (Adhya) और
अनिका (Anika)।

मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों – धर्म, प्रेम और सत्य – को जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सम्मिलित होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया

47
1059 views