logo

चुनाव आयोग नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग पटना के संज्ञान कारवाही बाबत दोहरी नागरिकता का मामला।

जिला पदाधिकारी मधेपुरा जिला पदाधिकारी पूर्णिया पुलिस अधीक्षक मधेपुरा पुलिस अधीक्षक पूर्णिया थाना अध्यक्ष रघुवंश नगर पूर्णिया थाना अध्यक्ष बिहारीगंज के संज्ञान बाबत सुनिल कुमार भगत रेणु चौधरी आदित्य कुमार भगत प्रिया भगत मीता भगत दोहरी नागरिकता बनाने में सफल रहे।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश का अवहेलना कर फर्जीवाड़ा से फर्जी दस्तावेज बना कर भारतीय प्रशासन को चुना लगाकर सुनिल कुमार भगत रेणु चौधरी आदित्य कुमार भगत प्रिया भगत एवं मिता भगत सकिन विराटनगर नेपाल ने दोहरी नागरिकता बनाकर भारतीय कानून का अपमान और देश के खिलाफ षड्यंत्र करने का मामला पाया गया। अधिकारी का कहना है यह वाद गृह विभाग का है। अब आर्थिक इकाई पटना ने संज्ञान लेते हुए केस दर्ज की है।

0
0 views