logo

नेपाली नागरिक रेनू चौधरी भारतीय प्रशासन को चुना लगाकर अपने ससुर की जमीन बेच नेपाल फरार। सदमे में सास ससुर की हुई मौत।

नेपाली नागरिक रेनू चौधरी विराटनगर नेपाल अपने पति सुनील कुमार भगत एवं दबंगों के सांठ गांठ से सास ससुर लक्ष्मीनारायण भगत एवं चंद्रा देवी को नेपाल से घुस पेट कर वकील की उपस्थिति मैं अगवाकर विभिन्न दस्तावेज तैयार कर प्रशासन के आंख के नीचे जमीन बेच नेपाल मैं अकूत संपति जमा कर देशद्रोह का कार्य किया है।
सास ने भी मरने पूर्व केस दर्ज की। थाने मैं हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट में पेश नहीं हुई । मामला सोशल मीडियो पर वायरल के बाबजूद पुलिस मूकदर्शी बनी रही।मामला मुख्यमंत्री बिहार,डीजीपी बिहार आर्थिक अपराध इकाई पटना बिहार सरकार को दर्ज।
ग्रामीणों ने बताया कि सुनील कुमार भगत ने अपने ही मां को मेंटल बताकर अफवाह फैला दी और पत्नी रेनू चौधरी के साथ मिल कर नेपाल में मौज मस्ती कर अचूक संपत्ति बनाकर बूढ़े मातापिता को मरने हाल पर छोड़ दिया।

0
0 views