ताल किनारे मिली युवक की लाश
दतिया । करन सागर ताल में शनिवार सुबह युवक की लाश मिली। युवक पिछले दो दिन से ताल के किनारे टहलता हुआ देखा जा रहा था। करन सागर के किनारे से बस्ती के लोग निकले तो एक युवक की लाश ताल में उतराती देखी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक युवक की पहचान लवलेश बालवारी निवासी ग्वालियर के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पिछले दो दिनों से यहां टहलता हुआ देखा गया था। घटना से एक दिन पहले लवलेश ने अपने भाई को वीडियो कॉल किया था। उसका भाई भी यहां पहुंचा था, लेकिन दोनों के बीच बातचीत सफल नहीं हो सकी।