ग्राम पंचायत हरैया मौलाही बृजमनगंज नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम में नाली पे ढक्कन लगाने के बारे मे और स्वच्छता नहीं होना |
नगर पंचायत बृजमनगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरैया मौलाही में नाली पे ढक्कन लगाने के विषय में काफ़ी समय से लगातार ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता जी को अवगत कराया गया कि नाली पे ढक्कन लगवादे लेकिन उनका कहना है कि आगे से पास नहीं हो पा रहा है क्या स्वच्छता की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है ग्राम प्रधान जी का इन नालियों के गंदकी के वजह से विभिन्न प्रकार के बीमारियां हो रही है जैसे डेंगू, टाईफाइड, मलेरिया...आदि कई प्रकार के और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है!