logo

Jai shree radhe आप सभी प्रिय मित्रों को जन्माष्टमी की पावन बेला की हार्दिक शुभकामनाएं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट शहर में मिला कुछ ऐसा इस बार जन्माष्टमी में भक्ति परामर्श को देखने का सौभाग्य

जय श्री राधे प्रिय मित्रों आप सभी को जन्माष्टमी की पावन बेला की हार्दिक शुभकामनाएं जीवन में पहली बार भक्ति की प्रकाष्ठा में मिला कुछ ऐसा देखने को झूम झूम कर बरसने वाली वर्षा के बूंद का पानी मन को ठंडक पहुंच रही थी और भक्तों में भक्ति के प्रेम बरसा रही थी दोस्तों यहां बात है उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के एक प्रचलित शहर नगर पालिका परिषद बड़कोट की जहां इस वर्ष 2025 की जन्माष्टमी ने एक अनोखा अंदाज दर्शकों को और भक्तगणों को देखने को मिला किस्मत से मैं भी इन लोगों के साथ शामिल था
जहां भक्तों के भक्ति के आगे बरसात भी हार गई कैसे पागल है या झूम झूम कर नाच रहे हैं और उनके साथ में भी झूम झूम करना नाच रही हूं एक अनोखा अंदाज था इस जन्माष्टमी का
ऐसे ही नहीं कहते हैं दोस्तों की कण कण में ईश्वर है
भक्तों ने इस बार भक्ति की प्रतिष्ठा इस बार ऐसी देखने को मिले की हृदय रोम रोम हो गया वाक्य भक्ति में बहुत बड़ी शक्ति होती है आज मैं भी देख लिया
दोस्तों मेरे पास आपके साथ सजा करने के लिए यहां की कोई वीडियो क्लिप तो नहीं है समय को मध्य नजर रखते हुए और मौसम खराब होने की वजह से जैसे कैसे मैं आपके लिए एक छायाचित्र ला पाया वहां से जिसमें शायद आपको यहां देखने को मिल जाए की कैसे रात के 1:00 बजे भक्त अपने प्रभु के भक्ति डटकर खड़े थे झूम झूम कर पढ़ने वाली वर्ष में सही में इसी को भक्त कहते हैं दोस्तों वीडियो आपको देखने के लिए मिल जाएगी यूट्यूब पर चैनल का नाम है बड़कोट ब्लॉक
धन्यवाद मित्रों ईश्वर प्रेम की समाज और प्रेम की जिज्ञासा हर एक इंसान के अंदर इतनी स्वार्थ बहुत से दिन यही मेरी विनती है इस वर्ष से अपने प्रिय जनों के पुनः एक बार धन्यवाद दोस्तों आपका अपना आलोक चौहान

51
10738 views