logo

सपा कार्यकर्ताओं ने किया विशाल पी डी ए तिरंगा रैली का आयोजन

मेरठ, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के सभी स्थानों पर आजादी का जश्न बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया मेरठ में जगह-जगह तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया लेकिन बड़ी संख्या में महानगर अध्यक्ष युवजन सभा मेहताब मूसा के समर्थकों द्वारा आरटीओ से घण्टाघर तक एक विशाल पीडीए तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे छात्रो और क्षेत्र के सेकड़ो हजारों नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और तिरंगे को हाथ मे लेकर देश भक्ति के गीत गुनगुनाते हुए महताब मूसा के साथ कदम से कदम मिलाकर घण्टाघर पर राष्ट्रगान कर रैली का समापन किया जिसमे हाजी महबूब , हाजी आमिर,वसीम सैफी ,बबलू , फुल्लू चौधरी,ओसामा ,सादिक ,गुलरेज ,माजिद,शुएब आलम ,अतीक ,बकर सैफी ,शादाब मूसा ,अनस ,शुएब अख़लाक़ ,सुहैल ठाकुर,इमरान बिजौलिया, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे !

42
2089 views