logo

जामिया मदानिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मेरठ,15 अगस्त 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हापुड़ रोड स्थित मदरसा जामिया मदनिय्या में मौलाना क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी व डॉ जर्रार अहमद रिज़वी अलीगढ़ व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा ध्वजारोहण किया गया
ध्वजारोहण के बाद प्रधानाचार्य मौलाना क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी ख़तीब शाही ईदगाह व शाही जामा मस्जिद मेरठ ने कहा कि हमारे देश को आज़ादी किसी एक मज़हब, जाति, समुदाय या इलाक़े के लोगों की वजह से नहीं मिली बल्कि हर मज़हब, जाति और विभिन्न शहरों के लोगों द्वारा एक भारतीय होने की हैसियत से एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने और कुर्बानियां देने की वजह से हम को मिली है और फिर आज के दिन देश आज़ाद हुआ.
आज देश आज़ाद है तरक्की कर रहा है आज़ादी दिवस अहम और महत्तवपूर्ण है जो हमें रहने, बोलने और अपने मज़हब पर अमल करने की आज़ादी देता है
देश के हर शहरी को समान हुकूक़ देता है
अगर आज आप सभी चाहते हैं कि देश तरक्की करे, सुपर पावर बने, ख़ूब फले फूले तो याद रखें हमें एक साथ एक दूसरे का सहारा बन कर एक दूसरे के लिए खड़ा होना पड़ेगा तभी यह सब मुमकिन होगा
डॉ जर्रार अहमद, सोशल वर्कर शाहिद दीवान जी, काज़ी हस्सान क़ासमी आदि ने भी अपने विचार रखे और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं मदरसे के प्रोग्राम का संचालन करते हुए मदरसे के नाज़िम कारी अफ्फान क़ासमी ने कहा कि यह कोई धार्मिक प्रोग्राम नहीं है जो कोई मना रहा है और कोई नहीं बल्कि देश का त्योहार है जिसे हर भारतीय मना रहा है
सभी महमानों को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया .
प्रोग्राम में ख़ास तौर पर इक़बाल सैफी, मुफ्ती अख़लाक़ नदवी,मौला अख़लाक़ नदवी, मौलाना अली रज़ा कासमी, सय्यद तंजीम नदवी कारी उमर फारूक, हाजी अब्दुल जब्बार सैफी फहीम सैफी, शाकिर सैफी मौलाना इमामुद्दीन, मुफ्ती अकील आदि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
आख़िर क़ारी अफ्फान क़ासमी ने महमानों का शुक्रिया अदा किया

54
1579 views