जन्माष्टमी पर मोहन ने फोड़ी दही मटकीया गाजनगढ़ में सजे मंदिर कान्हाजी का किया श्रृंगार
जन्माष्टमी पर मोहन ने फोड़ी दही मटकीया गाजनगढ़ में सजे मंदिर कान्हाजी का किया श्रृंगार पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में वार्षिक उत्सव सप्ता24 घन्टें खड़े रह कर हरि भजन कीर्तन करते हैं कृष्ण जन्माष्टमी के मोके पर ग्राम वासियों द्वारा दहीहांडी फोड़ने की बोलियां लगाते हैं। अबकी बार मोहनलाल कड़ की 20500 में दहीहंडी फोड़ने की बोली फाइनल हुई। मोहनलाल बने कृष्ण, कृष्णा बन दही हांडी फोड़ी गई साथ में रात भर हरि कीर्तन चलता रहा ठाकुर जी का मंदिर सजाया गया इस मौके पर समस्त ग्राम वासी गाजनगढ़ मौजूद रहे।