logo

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन v दरियापुर दल के तत्वाधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता

मानसिक और शारीरिक निर्भीकता ही असली स्वतंत्रता- संतोष पाण्डेय
दौड़ व चित्रकला में उज्जवल रहे अव्वल, बैलून रेस में अदिति प्रथम
दरियापुर दल व अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के तत्वाधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता
सुलतानपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दरियापुर दल न्यास और अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षक संतोष पाण्डेय ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्हें आजादी का वास्तविक मतलब समझाते हुए कहा कि देश में स्वतंत्र रहने का अर्थ है कि सभी मानसिक और शारीरिक रूप से निर्भीक रहे। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष ओम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, महासचिव प्रभात सिंह ने सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और देश में सबकी सहभागिता और जिम्मेदारी को व्याख्यित किया। अतिथि सागर वर्मा, इंद्रेश मिश्रा, वेद प्रकाश तिवारी, सुशील सोनी ने बच्चों से कहा कि देश की उम्मीदें आप पर टिकी है, अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाजसेवा और ईमानदारी से देश के प्रति अपना कर्ज जरूर चुकाए। जिसके बाद चित्रकला व दौड़ प्रतियोगिता व बैलून रेस का आयोजन हुआ। दौड़ में उज्जवल प्रथम स्थान आदित्य द्वितीय व चित्रकला में उज्जवल प्रथम, गौरी द्वितीय व आर्यन तृतीय स्थान पर रहे। बैलून रेस में अदिति प्रथम, आलोक द्वितीय व वीर तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मीनाक्षी सिंह,मो. शाहिद,शुभम् रावत, आकाश कुमार, युवराज सिंह, स्वतंत्र मिश्रा, विकास राव आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन- पुरस्कृत किए गए बच्चे व अतिथिगण।

6
159 views