logo

विषयः चंबल एक्सप्रेसवे (अटल प्रगति पथ) परियोजना में हो रही देरी की ओर ध्यानाकर्षण

विषयः चंबल एक्सप्रेसवे (अटल प्रगति पथ) परियोजना में हो रही देरी की ओर ध्यानाकर्षण हेतु

मान्यवर,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपकी दृष्टि एक अत्यंत महत्वपूर्ण व बहुप्रतीक्षित परियोजना की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। यह परियोजना "चंबल एक्सप्रेसवे" है, जिसे "अटल प्रगति पथ" के नाम से भी जाना जाता है। इसकी आधारशिला सितंबर 2020 में रखी गई थी तथा जून 2022 में इसका प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

यह एक्सप्रेसवे कुल 408 किलोमीटर लंबा है, जो राजस्थान के कोटा जिले के सिमलिया से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ननावा तक फैला है। यह परियोजना राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, तीन राज्यों से होकर गुजरेगी, तथा यह कोटा, शिवपुरी, सबलगढ़, मुरैना, ग्वालियर, भिंड और इटावा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ेगी। यह मार्ग 10 नदियों को पार करते हुए क्षेत्रीय विकास के नए द्वार खोलने में सक्षम है।

हालांकि, यह अत्यंत खेद का विषय है कि इस परियोजना की प्रगति अभी भी धीमी है। पहले दो पैकेज के लिए 16 कंपनियों ने निविदाएं प्रस्तुत की थीं, किंतु उनका टेंडर अब भी प्रक्रियाधीन है। भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही भी अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है, जिसके कारण परियोजना में समय से पूर्व की गई प्रगति नहीं हो पा रही है।

16
403 views