logo

अकोला में “जंग-ए-आज़ादी में मुसलमानों का किरदार” पर ऐतिहासिक इजलास-ए-आम सम्पन्न

अकोला में “जंग-ए-आज़ादी में मुसलमानों का किरदार” पर ऐतिहासिक इजलास-ए-आम सम्पन्न

अकोला, 15 अगस्त —
यौम-ए-आज़ादी के मौके पर अब्दुल हक़ फाउंडेशन हॉल, फिरदौस कॉलोनी, लकड़गंज, अकोला में आयोजित “जंग-ए-आज़ादी में मुसलमानों का किरदार” विषय पर भव्य इजलास-ए-आम शानदार अंदाज़ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर और आसपास के इलाक़ों से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

इजलास की सदारत हज़रत सैय्यद ज़की मियां साहब नक्शबंदी ने की, जबकि मुख्य ख़िताब हज़रत सैय्यद शाह नवाजुद्दीन साहब ने पेश किया। उन्होंने मुसलमानों के आज़ादी की लड़ाई में अहम योगदान को विस्तार से बयान करते हुए कहा कि मौजूदा पीढ़ी को अपने बुज़ुर्गों की कुर्बानियों से वाक़िफ़ रहना चाहिए।

इस मौके पर हज़रत रियाज़ अहमद साहब, हज़रत मुफ़्ती इस्माईल साहब, हज़रत मुफ़्ती अबरार साहब, हज़रत फ़िरोज़ रज़ा साहब, हज़रत अशफ़ाक़ रज़ा साहब, हज़रत अब्दुल वाजिद साहब, हज़रत साजिद नूरी साहब और हज़रत अफ़रोज़ आलम ने भी ख़िताब किया। सभी वक्ताओं ने आज़ादी, अमन और भाईचारे का पैग़ाम देते हुए, एकजुट होकर देश की तरक्की में योगदान देने की अपील की।

आयोजक और विधायक साजिद खान पठान ने सभी मेहमानों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए इतिहास और तालीम का एक ज़रिया बनेगा।

पूरा कार्यक्रम देशभक्ति के जज़्बे और तिरंगे के साये में सम्पन्न हुआ और अंत में दुआएं की गईं।।।।।।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में।।।।नईम फ़राज़ अंतर्राष्ट्रीय शायर , माजी नगर सेवक मोहम्मद इरफान, मोईन खान मंटू ,सोहेल इंजिनियर,मंजूर अहमद ,एजाज बिलाली,सोहेल खान पठान ,समीर खान ,।। ने परिश्रम किया

50
2535 views