logo

सनराइज पब्लिक स्कूल जयपुर रोड भुनाबॉय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया-सच की कलम ✍🏻 अजमेर

डायरेक्टर हनुमान सिंह रावत ने बताया कि सनराइज पब्लिक स्कूल भुनाबाय अजमेर में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक मदन सिंह रावत ने झंडा रोहण किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाएं दिखाई। कुछ नौनिहालों ने नृत्य किया तो कुछ ने देशभक्ति गाना गाया,कविताएं सुनाई। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी आनंद लिया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक मदन सिंह रावत ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के शहीदों को याद कर नमन किया।

पीयूष सुराणा सच की कलम ✍🏻 अजमेर
9928332955

33
1219 views